मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का जन्मदिन आज, पीएम मोदी सहित देश के शीर्ष नेताओं ने दी बधाई, सेना छोड़ ज्वाइन किया था पॉलिटिक्स

जालंधर / आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही देश के कई शीर्ष नेताओं ने कैप्टन को शुभकामनाएं दी हैं। राजनीति में आने से पहले कैप्टन भारतीय सेना में थे।  





 




पारिवारिक स्थिति और सेना से संबंध


अमरिंदर सिंह का जन्म 11 मार्च 1942 को पटियाला राजघराने में पिता महाराज यादविंदर सिंह और माता का नाम मोहिंदर कौर के घर हुआ था।


वर्ष 1964 में परनीत कौर से विवाह हुआ। वह मनमोहन सिंह की सरकार में वे भारत की विदेश राज्य मंत्री रह चुकी हैं। दोनों का एक बेटा, रणिंदर सिंह और बेटी जय इंदर कौर है। 


अमरिंदर सिंह ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पढ़ाई के बाद 1963 में भारतीय सेना जॉइन कर ली।


हालांकि 1965 की शुरुआत में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन पाकिस्तान से युद्ध शुरू होने की वजह से एक बार फिर सेना जॉइन की। युद्ध के बाद उन्होंने फिर से सेना छोड़ दी।


1980 में कैप्टन भगवान सिंह की अध्यक्षता के वक्त से अमरिंदर सिंह ऑल इंडिया जाट महासभा से जुड़े हैं। अब अध्यक्ष हैं।


राजीव गांधी लेकर आए थे राजनीति में


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमरिंदर सिंह की एंट्री राजनीति में कराई। दोनों अच्छे दोस्त थे। 


अमरिंदर सिंह पहली बार 1980 में लोकसभा चुनाव जीते। 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में उन्होंने लोकसभा और कांग्रेस दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता लेने के बाद राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ा और राज्य सरकार में मंत्री बन गए। 1992 में उनका अकाली दल से मोहभंग हुआ और उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (पी) के नाम से नई पार्टी बना ली।


1998 में जीत नहीं मिल पाने की वजह से कैप्टन ने इस पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया। अमरिंदर को इस चुनाव में अपनी विधानसभा सीट में कुल 856 वोट मिले थे। 


कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह 1999 से 2002 और 2010 से 2013 तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे और इस बीच 2002 से 2007 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।


अमरिंदर सिंह के खिलाफ 2008 में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर तत्कालीन अकाली दल-बीजेपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल कमेटी ने अमरिंदर को बर्खास्त कर दिया।


2010 में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी के फैसले को असंवैधानिक करार दिया। इसके बाद वह एक बार फिर से कद्दावर नेता के रूप में उभरकर सामने आए।


2014 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट से भाजपा नेता अरुण जेटली को हराकर संसद पहुंचे, फिर 27 नवंबर 2015 को अमरिंदर सिंह को एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंप दी गई।


सिद्धू के साथ है छत्तीस का आंकड़ा
प्रदेश के एक और कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह का छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे की आलोचनाएं करते देखे जा सकते हैं।


जानवरों से बहुत प्यार करते हैं कैप्टन


कैप्टन अमरिंदर सिंह को पशु-पक्षियों से बहुत प्यार है, खासकर अलग-अलग नस्ल के कुत्ते उन्हें बेहद प्रिय हैं। 5 अक्टूबर 2019 को उन्होंने एक पालतु कुत्ते के साथ ट्वीटर पर उस वक्त की तस्वीर सांझा की थी, जब वह खुद 10 साल के थे।


लिखने का शौक रखते हैं कैप्टन अमरिंदर


कैप्टन एक अच्छे लेखक भी हैं। उनकी लिखी किताबों के नाम क्रमश: ' द लास्ट सनसेट' और 'द राइज एंड फॉल ऑफ द लाहौर दरबार' हैं। उन्होंने ए रिज टू फार, लेस्ट वी फॉरगेट, द लास्ट सनसेट: राइज एंड फॉल ऑफ लाहौर दरबार और द सिख इन ब्रिटेन: 150 ईयर्स ऑफ फोटोग्राफ्स लिखी हैं।


उनकी हालिया किताबों में ऑनर एंड फिडेलिटी: इंडियाज मिलिट्री कॉन्ट्रीब्यूशन टु द ग्रेट वार 1914-1918 साल 2014 में चंडीगढ़ में रिलीज हुई थी। इसके अलावा द मानसून वार: यंग ऑफिसर्स रेमनिस- 1965 इंडिया पाकिस्तान वार जिसमें उन्होंने अपने युद्ध के अनुभवों को साधा किया है।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image