मेट्रो स्टेशनों पर बनाए खूबसूरत आर्टवर्क, स्टेशन सुंदर और सफर आसान हो; यही कोशिश :पापिया सरकार

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो सफर के दौरान आपने स्टेशनों पर खूबसूरत आर्ट वर्क तो जरूर देखे होंगे। इसके अलावा यात्रियों की राह आसान करने की कई सलाह भी देखी होंगी। यह सारा काम 23 सदस्यीय आर्किटेक्ट टीम करती है और चीफ आर्किटेक्ट हैं पापिया सरकार। इस टीम में उन्हें मिलाकर 12 महिलाएं हैं। पापिया सरकार ने सीपीडब्ल्यूडी से रिटायरमेंट के बाद 2012 में डीएमआरसी से ऑफर मिलने के बाद इसे ज्वाइन किया था। उन्होंने फेज-3 के अंडरग्राउंड बनाए गए स्टेशन डिजाइनर तरीके से डेवलप किए। स्टेशन के बाहर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट के हिसाब से डिजाइन किया गया ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए पार्किंग की जगह मिले और सड़क के बाहर जाम ना मिले। हैरिटेज कॉरिडोर कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच डिजाइन में ऐतिहासिक इमारतों की झलक उसमें दी गई। पापिया ने बताया कि सबसे पहले हैरिटेज कॉरिडोर के स्टेशन डिजाइन और उसमें आर्ट वर्क किए तो एप्रिशिएशन मिला। इससे काम और अच्छा करने की प्रेरणा मिली। वो बताती हैं कि मंडी हाउस स्टेशन के ऊपरी हिस्से और प्लाजा लेवल पर डिजाइन करने में इसका ध्यान रखा कि कल्चरल सेंटर है तो यहां उसी तरह लोग बैठ सकें। मकसद यही है कि स्टेशन पर आकर यात्रियों को सुकून मिलना चाहिए और सुविधाएं भी। मैंने सीपीडब्ल्यूडी में रहते दिव्यांग लोगों की राह आसान करने की गाइडलाइंस पर भी काम किया। पापिया ने बताया कि यूं तो हर स्टेशन खास आर्टवर्क से सजाए गए हैं। लेकिन हौजखास, आईजीआई एयरपोर्ट, कालकाजी, मंडी हाउस स्पेशल हैं। ग्रुप में कई महिलाएं हैं लेकिन मैं आइडिया को अहमियत देती हूं।