मनुष्य के जीवन में महिलाओं का अपना एक अलग महत्व है

ग्वालियर । नागाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सांसद विवेक शेजवलकर थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. शिराली रुनवाल, आर्टिस्ट डॉ. नीता पहारिया, डॉ. अंशु चतुर्वेदी, नेशनल प्लेयर आरती रजक थीं। कार्यक्रम में संस्थान के इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, नर्सिंग, मैनेजमेंट एवं टीचर्स एजुकेशन के छात्रों ने भाग लिया। सांसद शेजवलकर ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां ही होती है जो एक महिला है। अध्यक्षता नागाजी संस्थान के सचिव अमर सिंह तोमर ने की। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की बेटियों ने प्रदेश ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के अंत में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं सेव गर्ल थीम पर पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन की प्रतियोगिता भी हुई।