मंदिर के पास चल रही शराब दुकान को हटाने की मांग

कोरबा । वार्ड क्रमांक 66 बांकी क्रमांक-दो में संचालित देसी व विदेशी शराब भट्ठी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग वार्ड पार्षद कमला देवी बरेठ ने निगम आयुक्त से की है। पार्षद कमला देवी ने निगम आयुक्त को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि बांकीमोंगरा वार्ड में देसी व अंग्रेजी शराब दुकान मेन रोड व घनी आबादी के मध्य संचालित है। शराब दुकान के समीप से पैदल यात्री, बाइक, हाइवा व अन्य बड़े वाहन गुजरते हैं। समीप ही शतचंडी मंदिर है, जहां प्रतिवर्ष मेला का आयोजन किया जाता है। दोनों शराब दुकान में भीड़ लगी रहती है। भट्ठी के समीप अनेक लोग चखना दुकान लगाकर मांस, मछली, अंडा, डिस्पोजल की भी बिक्री करते हैं। इन सामग्रियों से कचरा फैल रहा है। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। धार्मिक आस्था से जुड़ी महिलाओं को भारी असुविधा हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या से अवगत कराया है। पार्षद ने चेतावनी दी कि शराब दुकान का स्थानांतरण नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन किया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी निगम की होगी। पार्षद ने इस समस्या को दूर करते हुए आयुक्त से स्पष्टीकरण की मांग की है।