मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही मरूंगा-नीतिन पटेल

गांधीनगर / राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल एक बार आक्रामक हो गए हैं। इस बार उन्होंने अपने विरोधियों को करारा जवाब देते कहा है कि मैँ भाजपा में ही हूं और भाजपा में ही रहते हुए प्राण त्यागूंगा।



कांग्रेसियों को दिया दो टूक जवाब
नीतिन पटेल ने कहा कि मेरे विरोधी मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर मेरे बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि जो यह कहते हैं कि मैं कांग्रेस में जाने वाला हूं, तो वे मेरे सिद्धांत को नहीं जानते। मेरे नाम से राजनीति न करें। कांग्रेस में मची भागदौड़ पर उन्होंने कहा-तुम सब खो गए हो, अब इससे भी ज्यादा खो जाओगे।


पटेल हुए आक्रामक
नीतिन पटेल के कांग्रेस में जाने की बात करने वाले कांग्रेसी नेता अपनी राजनीति चला रहे हैं। इस बात से नीतिन पटेल आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी लालच दिया जा रहा है। अब तक मैं इससे बचा हुआ हूं। लालच से मेरी निष्ठा में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। मैं भाजपा में ही रहूंगा और यहीं मरूंगा भी।