महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के पैंतरे सिखाएंगे किक बॉक्सर

कोरबा । बढ़ते सामाजिक प्रदूषण में अपनी व अपने प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक चुनौती बनता जा रहा। इसे देखते हुए खासकर महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एकेडमी यानी सीएमए की ओर से एक वर्कशॉप रखा गया है। इस वर्कशॉप में किक बॉक्सिंग के एक्सपर्ट महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस कारगर पैतरों से अवगत कराते हुए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में यह जागरूकता कार्यक्रम इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं पर केंद्रित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सह सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप फॉर वुमन इम्पावरमेंट आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर रविवार को सुबह दस बजे आयोजित होगा। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन, छग किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट तारकेश मिश्रा ने बताया कि वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। इस हेतु एकेडमी में तमाम सुविधाओं के साथ यह आयोजन किया जाता है। इसमें विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं, वर्किंग नानवर्किंग महिलाएं भाग ले सकती हैं। वर्कशॉप में भाग लेने के लिए सीएमए से संपर्क कर सबसे पहले अपना पंजीयन मोबाइल फोन से कराना होगा, जो बिल्कुल निःशुल्क है। इसके अलावा बुधवारी बाइपास रोड स्थित सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किक बॉक्सिंग एकेडमी में आकर ऑन स्पॉट पंजीयन कराया जा सकता है।


 

बड़े काम की हैं आसपास की चीजें


किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की पीआर एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी वाको किक बॉक्सिंग पूजा पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है, जिसमें महिला प्रशिक्षिकाएं भी प्रशिक्षार्थियों को असिस्ट करेंगी। 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग तक की बालिकाएं-महिलाएं उक्त वर्कशॉप में भाग ले सकती हैं। उन्हें विकट परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बनने के लिए किक बॉक्सिंग की छोटी-छोटी तकनीकों एवं आसपास की चीजों अथवा रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं आदि का उपयोग कर सेल्फ डिफेंस सिखाया जाएगा। इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण में ताकत की बजाय जुगत के आर्ट पर विशेष फोकस किया जाएगा।


 

कारगर नुस्खों से कराए जाएंगे रूबरू


तारकेश का कहना है कि जिस तरह के हालात हैं, उसमें विपरीत परिस्थिति में खुद निपटने बेटियों को तैयार रहने की जरूरत है। मार्शल आर्ट हो, किक बॉक्सिंग, जूडो-कराते या इस तरह की किसी भी विधा में दक्ष बनाने की, हम सब की है। यही वजह है जो बालिका, किशोरियों व महिलाओं की आत्मरक्षा पर बल दिया जा रहा है। उन्हें स्वयं की रक्षा कर पाने सक्षम बनाने से जुड़ी बारीकियों को सिखाने उनके लिए सेल्फ डिफेंस की क्लास लगाई जा रही है, जहां आत्मरक्षा में स्वयं सक्षम बनने की तकनीकों से न केवल रूबरू कराया जाएगा, बल्कि उन्हें कुछ ऐसे नुस्खों से भी अवगत कराया जाएगा, जिससे अकेले ही वे निपट सकें।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image