ग्वालियर। महिला मंदिर में दर्शन करने भीड़ में घुसी थी। एक संदेही महिला उसका पर्स खोलकर 7200 रुपये व मोबाइल चोरी कर ले गई। घटना गुरुवार शाम 7 बजे साईं बाबा मंदिर के पास की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है। पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।
न्यू श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी निवासी कमल मूलचंदानी व्यवसायी हैं। व्यवसायी की पत्नी शशि (24) गुरुवार को साईं मंदिर में दर्शन करने गई थी। शाम 7 बजे जब वह दर्शन के लिए भीड़ में थीं, तभी किसी ने उनके पर्स की चेन खोलकर मोबाइल व 7200 रुपये निकाल लिए। घटना का पता उस समय लगा, जब शशि दर्शन कर बाहर निकलीं और दानपेटी में कुछ रुपये डालने पर्स में हाथ डाला। देखा तो पर्स की चेन पहले से ही खुली थी। पर्स के अंदर न तो मोबाइल था न ही रुपये। तत्काल मामले की सूचना मंदिर प्रबंधन को दी। जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली गई तो एक महिला संदेही, शशि के पीछे खड़ी दिखाई थी। जब वह भीड़ में थी तभी महिला वारदात करते हुए दिख रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेही महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।