कोरबा । गेवरा क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपरी हिस्से की खिड़की में लगा छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया। नीचे स्थित दुकान के संचालक ने टीन का शेड लगाया हुआ था, जिससे अप्रिय हादसा टल गया, पर टीन का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र ने बुधवारी बाजार में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। दो मंजिले इस भवन के निचले हिस्से में दुकान संचालित हैं तथा ऊपरी हिस्से में यूको बैंक का संचालन किया जाता है। भवन काफी पुराना होने से जर्जर हो गया है, बावजूद मेंटेनेंस का काम नहीं कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक की खिड़की के ऊपर लगा छज्जा अचानक टूट कर नीचे स्थित दुकान जय माता दी के लगाए गए टीन के शेड पर जा गिरा। तेज आवाज होने से वहां भगद़ड़ मच गई और संचालक समेत ग्राहक दुकान छोड़ कर बाहर निकल गए। बाद में वास्तविक स्थिति सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सुखद पहलू यह रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि घटना के वक्त दुकान में कई ग्राहक थे। टीन के शेड को नुकसान अवश्य पहुंचा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भवन की जर्जर स्थिति के संबंध में एसईसीएल प्रबंधन को कई बार अवगत कराया गया है, पर अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया और न ही व्यक्तिगत तौर पर मरम्मत कराने की छूट प्रदान की जाती है। इससे भवन की स्थिति लगातार खराब होते जा रही है।
खिड़की का छज्जा टूट कर गिरा, अप्रिय हादसा टला