चारामा। नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में शुलभ शौचालय के नजदीक में लगे सार्वजनिक नल के आसपास भारी मात्रा में गंदगी व्याप्त है। इस जगह पर यात्री दिन भर पानी पीने के लिए पहुंचते है। उक्त स्थान पर काई व गंदगी भरा पड़ा है। जहां पर काई से फिसल कर लोगों के गिरने का सिलसीला जारी है। दुकानदारों व आसपास के लोगों ने बताया कि यहां आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है। रविवार को जोशी महाराज के गिर जाने से उसके पैर में मोच आ गई। इससे पहले कृष्णा गौतम व राजेश सिन्हा भी इसके शिकार हो चुके है। लोगों ने बताया कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा तब तक नगर पंचायत का ध्यान इस ओर नहीं जाएगा। इस स्थान पर जन प्रतिनिधियों व नगर पंचायत के कर्मचारियों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। फिर भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
काई से फिसल कर गिर रहे प्यासे