जेपी-हमीदिया में सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए अलग ओपीडी; स्कूल-काॅलेजों में समर कैंप पर रोक, भेल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद

भाेपाल / भोपाल डरता नहीं, सीखता है...सतर्क रहता है। देश के विभिन्न शहरों में कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद...अब भोपाल ने इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी है। हमीदिया और जेपी अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है। न्यू मार्केट में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता पोस्टर लगाए हैं। स्कूल-काॅलेज में असेंबली और समर कैंप तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम कमलनाथ ने भी वायरस को लेकर सख्ती की है। अब प्रदेश के सभी नेशनल पार्क में आने वाले विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच होगी। कोरोना की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों में जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


असेंबली पर भी पाबंदी- प्राचार्य बच्चों को बताएंगे वायरस से बचने के उपाय


कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के सभी स्कूल-काॅलेज में असेंबली और समर कैंप तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार काे हुई बैठक में कमिश्नर श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी, स्कूल और काॅलेज के बच्चों के लिए तत्काल जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकाें को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। शुक्रवार को पॉलिटेक्निक काॅलेज में प्राचार्याें और कमला नेहरू स्कूल में स्कूली प्राचार्याें काे बताैर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किया जाएगा। टेक्निकल काॅलेज के प्राचार्य को शनिवार को गोविंदपुरा आईटीआई में ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने संस्थानाें के बच्चाें काे कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता सकें। सीएमएचओ डाॅ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल में 19 बेड आइसोलेशन के लिए रिजर्व किए गए हैं।


बाजार भी जागे, लगे पोस्टर- किसी से हाथ न मिलाएं, छींक आने पर मुंह पर रूमाल लगाएं 


न्यू मार्केट में कोरोना को लेकर जगह-जगह जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि किसी से हाथ न मिलाएं, छींक आने पर मुंह पर रुमाल लगाएं। इन छोटी-छोटी चीजों से इस संक्रमण से बचा जा सकता है।


अस्पताल में पुख्ता इंतजाम- ओपीडी के अलावा डॉक्टरों की बैठक व्यवस्था भी बदली


जेपी और हमीदिया अस्पताल में सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजाें के इलाज के लिए डाॅक्टराें की बैठक व्यवस्था भी अलग से की गई है। जेपी अस्पताल में  ए-ब्लाॅक में 12 नंबर खिड़की पर ओपीडी की पर्ची बनेगी। इलाज के लिए 25 नंबर रूम में दाे डाॅक्टराें काे अलग से तैनात गया है।हमीदिया में इमर्जेंसी बिल्डिंग में हेल्प डेस्क की विंडाे पर ओपीडी की पर्ची बनेगी और सीएमओ रूम में डाॅक्टर मरीजों का इलाज करेंगे।


दफ्तर.. दिल्ली से देर शाम आया सर्कुलर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भेल ने भोपाल सहित अपनी सभी यूनिटों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। कर्मचारी व अधिकारी अब स्वैप कार्ड से अटेंडेंस लगाएंगे। भेल कॉर्पोरेट नई दिल्ली ने गुरुवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया। 


आंध्रप्रदेश और केरल की तरह प्रदेश में भी हो तैयारी


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को बैठक ली। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश और केरल ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं उनके अनुरूप ही प्रदेश में सभी इंतजाम किए जाएं। बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की तत्काल जांच हो।


चार गुना तक बढ़ गई हैं मास्क की कीमतें

























मास्क कीमत पहलेकीमत अब
पीपी मास्क5-1020-25
एम-9540-4550-70
ब्लैक मास्क20-3040-50