जड़ी-बूटी से इलाज करने वाले बाबा की दवा खाने से 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर, आरोपी बाबा गिरफ्तार

कानपुर / साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में एक बाबा की जड़ी - बूटी खाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि 5 ग्रामीणों की हालत खराब है। उन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बाबा और उसके शिष्य को लाठी डंडे लेकर घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में मनोज कुमार जड़ी- बूटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा दावा करता है कि उसके हाथ की जड़ी-बूटी खाने से बड़े-बड़े रोग दूर हो जते हैं। बाबा मूलरूप से जालौन का रहने वाला है। वह अपने शिष्य जय प्रकाश के साथ टेंट लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहा था। साढ़ थाना इंचार्ज के मुताबिक बाबा द्वारा दी गई जड़ी -बूटी खाने से एक ग्रामीण की मौत हुई है और 5 ग्रामीणों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बाबा और उसके शिष्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चिरली गांव के शरण सिंह  मंगलवार को बाबा से दवा लेकर आए थे। दवा खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, घबराहट होने के साथ ही बेहोश गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसी तरह से गांव के ही ओम प्रकाश, विमल सिंह, पिंटू परिहार, शिवशरण, शिवशंकर की भी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।