जामनगर / यहां एक ट्यूशन क्लास में मंगलवार को आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान 27 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल अजय सिंह झाला ने सतर्कता दिखाकर 7 बच्चों सहित कुल 9 लोगों को बचाकर हादसे को सूरत जैसी विभीषिका होने से बचा लिया।
पहली मंजिल पर थी क्लास
राधेकृष्णा कॉम्पलेक्स के पास मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे अचानक आग लग गई थी। पहली मंजिल पर ही ट्यूशन क्लास और होम्योपैथी क्लिनिक के बीच दीवार थी। इसलिए क्लास में पढ़ाई करने वाले बच्चों को निकलना मुश्किल था। आग की घटना के बाद बच्चे अंदर से ही मदद की गुहार लगा रहे थे।