कोरबा । भाईचारे और रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण तथा सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर किरण कौशल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सीएसईबी अभियंता सहित समिति के सदस्य और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है तथा इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। बिजली के तारों के नीचे होली न जलाने तथा हरे पेड़-पौधों को नहीं काटने कहा। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते त्योहार में असामाजिक तत्व हुड़दंग न फैलाएं इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने कहा। जिले में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की मोबाइल टीम, अग्निशमन वाहन को तैनात करने कहा। बैठक में आए समिति के सदस्यों ने त्योहार में अश्लील कॉमेंट, शराब बिक्री बंद, पुलिस बल बढ़ाने, बिजली समस्या दूर करने तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता हेतु सुझाव कलेक्टर के समक्ष रखे। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने कहा कि जिले में पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग टीम भी उपलब्ध है, जिससे हुड़दंगियों की रोकथाम की जा सकती है। कलेक्टर किरण कौशल ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तथा उड़नदस्ता तैयार रहने के निर्देश सीएसईबी के अभियंता को दिए तथा लोगों से होली शांतिपूर्वक मनाने, पेड़-पौधे व पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने, बिजली के तारों, खंभों आदि के नीचे होली न जलाने, रासायनिक हानिकारक रंग-गुलाल से बचाव तथा भीड़भरे माहौल में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सावधानी बरतने कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जांच रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपलब्ध है तथा जिले में कोरोना से बचाव संबंधी प्रोटोकाल का पालन किया जाए तथा संदिग्धों की विशेष रूप से जांच की जाएगी।
होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई