होला मोहल्ला उत्सव शुरू, मेले में आने वाली संगत का होगा बीमा;3 ड्रोन और सीसीटीवी वैन से होगी निगरानी

आनंदपुर / खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में वार्षिक होला मोहल्ला पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 5 से 10 मार्च तक कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में चलेगा। 7 मार्च तक श्री कीरतपुर साहिब और 8 से 10 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाएगा। पुलिस और जिला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम कर लिए हैं। उत्सव के दौरान शामिल संगत का बीमा किया जाएगा। 



सुरक्षा के लिए इस बार यह होंगे प्रबंध
पुलिस प्रबंधों को लेकर एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया- ''मेले में कुल 3748 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जोकि पूरे पंजाब से आएंगे। इनमें 15 एसपी, 36 डीएसपी, 89 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, 439 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 2580 सिपाही, 200 लेडी पुलिस, 410 ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। इसी तरह 3 ड्रोन तैनात रहेंगे और एक सीसीटीवी की स्टेट लैवल वैन मेले में तैनात रहेगी। इसी तरह एसओजी की एक टीम और बमनिरोधक दस्ता तैनात होगा। होला मोहल्ला पर इस बार कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जेब कतरों के लिए सिविल में भी पुलिस के सिपाही तैनात रहेंगे जिससे मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 


पर्यावरणरक्षा पर पूरा ध्यान


इस बार होला मोहल्ला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन और शिरोमणि कमेटी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से उच्च स्तर पर तैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र में बैनर लगाकर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि लंगर और अन्य प्रयोग में प्लास्टिक की जगह बर्तन का प्रयोग किया जाए। वहीं प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है।


टू लेन बन रहा बंगा-आनंदपुर साहिब रोड


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब दौरे के दौरान टू लेन रोड बनाने का आश्वासन दिया था जिसका काम शुरू कर दिया है।