गोंडल में देर रात दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत, चार घायल

गोंडल / अपराध के लिए कुख्यात शहर के वोराकोटडा रोड पर बुधवार की देर रात दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ। दोनों के बीच खूब पत्थरबाजी हुई। इस झड़प में चार लोग घायल हुए। एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


बाइक रोककर किया हमला
हॉस्पिटल में भर्ती जगदीश भाई ने बताया कि वे बाइक से गोंडल से वोराकोटड़ा जा रहे थे। तब रोड पर एक समूह ने उनकी बाइक रोकी और उन पर हमला कर दिया। दूसरी ओर घायल अनिल भाई का कहना था कि वे बाइक लेकर बाड़ी से आ रहे थे, तभी एक समूह ने उन पर पत्थरबाजी की। जिससे वे घायल हो गए। दीपा भाई अपनी बुआ के घर गया था, वहां से लौटते हुए उस पर हमला हुआ।


झड़प के दौरान फायरिंग
दोनों गुटों के बीच आमने-सामने पत्थरबाजी हुई, इसका सबूत यही है कि रोड पर काफी मात्रा में पत्थर-ईंटें दिखाई दी। एक बाइक और एक केबिन में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसके बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई। किंतु पुलिस इसे नकार रही है। एक मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है।


घटना वोराकोटड़ा की
वोराकोटडा में रहने वाले भरवाड जगदीश भाई बटुकभाई ठुंगा, अनिल भाई मयाभाई बताला, दीपाभाई सेलाभाई निनामा और इलियास नूरमामद सवाण तथा अकबर इब्राहिम भाई सुमरा को चोटें आई। बाद में इलाज के दौरान इलियास की मौत हो गई।