रतलाम / जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल के सीसीयू का कांच भी फोड़ दिया। परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मामले में अब सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने एफआईआर करवाने की बात कही है। जिला अस्पताल में सोनिया पति राहुल मेवाड़ा को लाया गया। महिला आगर मालवा की रहने वाली थी, उसे सात माह का गर्भ था। वह गोद भराई के लिए मायके आई थी। तबीयत बिगड़ने पर महिला को पिपलौदा से रतलाम रेफर किया था। परिजन महिला को रात 1.30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला का हीमोग्लोबिन 2.5 ग्राम था। ऐसे में महिला को दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया। तीसरी यूनिट चढ़ाने के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए। वे रक्त की व्यवस्था नहीं होने के साथ ही लापरवाही के आरोप लगाने लगे। परिजन ने आक्रोश में सीसीयू के कांच भी फोड़ दिए। हालांकि, सूचना मिलने पर चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे व परिजन को समझाया।
तीसरी बार रक्त लगाना था, हमने इंतजाम किया था
महिला की हालत बहुत ही सीरियस थी, हीमोग्लोबिन सिर्फ 2.5 ग्राम था। महिला को अस्पताल की तरफ से ही रक्त चढ़ाया जा रहा था, हमने तीसरी बार रक्त चढ़ाने की व्यवस्था भी की थी। इस दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आक्रोश में तोड़ फोड़ की है। हम इसकी एफआईआर करवाएंगे।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल