गांधी परिवार पर हिंसा भड़काने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली / दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अन्य के खिलाफ कथित रूप से हेट स्पीच देने के संबंध में दायर की गई याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। 


एसआईटी गठित करने की मांग


मुख्य न्यायधीश डीएन पटेल और जस्टिस सी हरि शंकर की पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। याचिककर्ता ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी और वारिस पठान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में एसआईटी गठित करने की मांग भी की है। 


गृहमंत्री अमित शाह का मांगा था इस्तीफा


26 फरवरी को सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा था।