सूरत / कोरोनावायरस चीन के बाद अब पूरे विश्व में फैलने लगा है। भारत में अब-तक 21 मामले आ चुके हैं, जिससे इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में एडवायजरी भी जारी की है। इसके बाद से सूरत एयरपोर्ट पर एक मात्र इंटरनेशनल शारजाह फ्लाइट के यात्रियों की हेल्थ जांच शुरू हो गई है। मंगलवार रात 11 बजे सूरत एयरपोर्ट आई शारजाह फ्लाइट के 128 यात्रियों की स्केनिंग की गई।
टीम ने जांच प्रक्रिया देखी
टीम ने खुद मौके पर जाकर यात्रियों की जांच प्रक्रिया देखी। लेकिन, जांच प्रक्रिया के नाम पर मात्र हीटगन गन से स्केनिंग की जा रही है। लेकिन, अगर कोई संक्रमित मिल जाए तो पूरे एयरपोर्ट परिसर और वहां मौजूद कर्मचारियों के सैनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए जरूरी केमिकल की इतनी मात्रा ही उपलब्ध नहीं है कि पूरा परिसर सैनेटाइज किया जा सके। जांच मनपा के हेल्थ कमिश्नर, मेटास अस्पताल और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
अब तक कहां-कहां घूमे, यह जानकारी भी मांग रहे
शारजाह से आए यात्रियों को एक फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें बताना है कि वे किन-किन देशों से होकर आए। 15 दिनों के भीतर उन्होंने चीन की यात्रा की या नहीं। किन-किन देशों के फूड मार्केट में गए। यात्रियों का रहन-सहन संबंधी विस्तृत कोई भी यात्री पॉजिटिव नहीं पाया गया। शारजाह से आए यात्री मुकेश भाई ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक फॉर्म देकर पूरी जानकारी हमसे ली।
अफवाह से चिकन की खपत हुई आधी
कोरोना वायरस के फैलने से अफवाहों का बाजार गर्म है। कई तरह की अफवाहों के बीच एक यह भी है कि चिकन खाने से कोरोना होता है। इसके बाद चिकन की मांग करीब 75 फीसदी तक गिर गई। बाजार में 80 से 90 रुपए प्रति किग्रा चिकन बिक रहा है, जो पहले 180 रुपए प्रति किलो था। चिकन का करीब 70% खपत होटल, ढाबा, नॉनवेज ठेले और छोटे रेस्टोरेंट पर है। लेकिन 15 दिन से यहां करीब 60 फीसदी माल की मांग घट गई है। चिकन व्यापारी सरवर नगद ने बताया कि लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर फैला है। बता दें कि अभी शहर में हर दिन करीब 70 टन चिकन की खपत हो रही है। इसके लिहाज से प्रतिदिन करीब 62 लाख रुपए का व्यापार हो रहा है। करीब 15 दिन पहले तक बाजार में चिकन का दाम 180 रुपए तक था और 138 टन चिकन की खपत होती थी।
पॉलिश हीरे का व्यापार घटा
कोरोना की वजह से सूरत के डायमंड मैन्युफैक्चरर्स और डायमंड ट्रेडर्स भी 15 से 20% कम होने की बात बता रहे हैं। सीमित मांग के कारण पॉलिश हीरे की कीमत में 5% की कमी आई है। यही वजह है कि कुछ समय से पॉलिश हीरे की दरें स्थानीय बी-टू-बी बाजार में कम हो रही हैं। हीरे को अब बेस प्राइज पर बेचा जा रहा है। एक तरफ कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण रफ डायमंड की आपूर्ति में 10% तक की वृद्धि हुई है। दूसरी ओर पॉलिश हीरे की कीमतों में 5% तक की गिरावट आई है। इस बीच रैपापोर्ट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 1 कैरेट पॉलिश हीरे की दर 1.6% कम हो गई है। जबकि स्थानीय बीटूबी बाजार में 5 फीसदी की गिरावट आई है। जीजेईपीसी के रीजनल अध्यक्ष दिनेश नावडिया ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बाजार की स्थिति खराब है।
त्योहारों पर कोरोना का असर
कोरोना का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी ने भीड़ इकट्ठी नहीं करने और इससे बचने की अपील करते हुए पोस्ट रखी। जिसके चलते कपड़ा मार्केट में पहली बार फागोत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। जेजे मार्केट में 7 मार्च को फागोत्सव था, जिसे रद्द कर दिया गया। साथ ही एसटीएम ने फागोत्सव का आयोजन रद्द किया है। महावीर, अभिषेक, रघुकुल समेत जहां फागोत्सव के आयोजन करने वाले मार्केट एसोसिएशन ने ही स्वयं यह निर्णय लिया है।
N-95 मास्क बाजार से गायब
मास्क और सैनेटाइजर की मांग 30% बढ़ गई है। दामों में 25% की वृद्धि हुई है। एन-95 मास्क तो बाजार से गायब हो चुका है। सरकारी अस्पतालों में के-95 और एन95 मास्क मरीजों के लिए हैं। इसकी कीमत बाजार में 100 से 300 तक है। जबकि बाजार में 3एम8210(50) की कीमत 3 हजार से चार हजार, एन95 एच1 एन1 वायरस मास्क की कीमत 350, किसी भी प्रकार के वायरस के मास्क की कीमत 165, 3एम 1611 की कीमत 600, वायरस प्रोटेक्टिव की कीमत 500 तक है।
बोले यात्री- शारजाह में किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच नहीं
शारजाह से सूरत आए यात्रियों ने बताया कि शारजाह में कस्टम और इमिग्रेशन जांच के बाद उन्हें सीधे प्लेन में बोर्डिंग के लिए आगे बढ़ाया गया। वहां हमारी किसी प्रकार की कोरोना से संबंधी हेल्थ जांच नहीं हुई। और न ही एयर इंडिया अथॉरिटी द्वारा किसी प्रकार की जांच की गई। सभी जांच सूरत पहुंचने के बाद हुई। उल्लेखनीय है अब तक जितने मामले देश में कोरोना संबंधी मिले हैं उनमें अधिकतर मामले एयरपोर्ट पर ही जांच में पकड़े गए। इस मामले में विमानन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है।
सूरत एयरपोर्ट पर केवल थर्मल स्क्रीनिंग की औपचारिकता की जा रही है।
सूरत मनपा की टीम तैयार, यात्रियों की हो रही जांच
कोरोना वायरस की जांच के लिए एसएमसी ने भी तैयारी की है। विदेश से सूरत आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें मनपा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच करवा रहे हैं। एयरपोर्ट की ओर से मेटास हॉस्पिटल की पैरामेडिकल टीम मौजूद हैं। एसएमसी स्वास्थ्य उपायुक्त डॉ. आशीष नायक ने बताया कि शारजाह से आने वाली फ्लाइट के सभी पैसेंजरों की जांच के लिए मनपा की टीम लगाई गई है। सर्दी-खांसी या बुखार से ग्रस्त यात्रियों को जांच के बाद जाने दिया जा रहा है। कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों को सिविल और स्मीमेर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजा रहा है।