एसएसपी का पुलिसवालों के लिए ऑफर- जेब कतरे पकड़ो डीजीपी से सम्मान पाओ

रोपड़ / राष्ट्रीय पर्व होला महल्ला को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी श्रद्धा है। मेले में अन्य देशों से भी माथा टेकने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पहुंचते हैं। मेले में जेब कतरों से बचाव और सुरक्षा के लिए 3748 मुलाजिम तैनात किए गए हैं। ऐसा पहली बार होगा कि होला महल्ला के दौरान पुलिस मुलाजिम जितने जेब कतरों को पकड़ेगा, उसे उतने सीसी-1 सर्टिफिकेट डीजीपी पंजाब द्वारा मिलेंगे। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि जो कोई भी पुलिस मुलाजिम चाहे वह किसी भी रैंक का हो, जेब कतरों को पकड़ता है, तो उसे डीजीपी पंजाब द्वारा एक सीसी-1 सर्टीफिकेट मिलेगा। अगर कोई 2 या इससे अधिक जेब कतरे पकड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट भी उतने ही दिए जाएंगे। 


सीसी-1 सर्टिफिकेट प्रमाेशन में आता है काम
सीसी-1 सर्टिफिकेट को क्लास 1 सर्टिफिकेट कहा जाता है। इस सर्टिफिकेट की इतनी वैल्यू है कि अगर किसी सिपाही को यह एक सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसे एक सर्टिफिकेट के 2 नंबर अलग से मिलते हैं और अगर किसी अधिकारी की कोई डिपार्टमेंटल इंक्वायरी चल रही हो और उसे यह सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसकी इंक्वायरी बंद हो जाती है। प्रमाेशन में भी काम आता है।