एनएसयूआई ने फूंका जयललिता का पुतला

चारामा । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा रिहा करने के निर्णय का कांग्रेसियों द्वारा चौतरफा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में चारामा ब्लॉक के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहीद गैंदसिंह महाविद्यालय के सामने जयललिता का पुतला दहन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयललिता राजनीतिक द्वेषवश यह सब कर रही हैं। इसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश के प्रधानमंत्री के हत्यारों को छोड़ दिया जाएगा तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। आतंकवादियों को छोड़ने का निर्णय सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है। प्रदर्शन में महेन्द्र नायक, चमन साहू, हितेश मेश्राम, भागवात, चमन साहू, सागर पुष्पकार, राजा छाबड़ा, कैलाश कठोलिया, कृष्णा नायक, पिन्टू खान, मुकेश जुर्री, ज्ञानेश साहू, लोकेश साहू, योगेन्द्र, राजा यादव, चंदन, राकेश गजेन्द्र, किशोर गजेन्द्र, शिव पम्मार, चुम्मन आदि ने हिस्सा लिया।