देश में पहली बार, अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने पर मिलेंगे 10 हजार

नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति ने मंगलवार को दूसरी बैठक के बाद दो धर्मों के बीच नफरत, घृणा फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस ई-मेल और वाट्सएप नंबर कोई भी व्यक्ति स्क्रीन शाॅट लेकर शिकायत कर सकता है। जो सूचना देगा उसे 10 हजार रुपए पुरस्कार में मिलेंगे। समिति ने 5 मार्च यानी गुरुवार को दंगा प्रभावित सभी 6 विधानसभा में शांति बैठक करेंगे जिसमें सभी 6 विधायक, समिति के सदस्य, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्थानीय धार्मिक व सम्मानित लोग जिनकी लोग बात मानते हैं वो भी शामिल होंगे। पुलिस कमीश्नर के शामिल होने से कड़ा संदेश जाएगा। 10 मार्च को होली है और उससे पहले 6 मार्च को जुमे की नमाज है इसलिए 5 मार्च की बैठक में सभी धर्म गुरुओं को बुलाएंगे ताकि त्योहार पर सद्भाव रहे। बता दें कि राजधानी में रविवार शाम फैलाई गई अफवाहों ने हड़कंप मचा दिया था। पुलिस के पास कुल 1880 कॉल आई, जिस कारण पुलिस के सभी थानाध्यक्षों से लेकर ज्वाइंट सीपी स्तर के अफसरों को सड़क पर आना पड़ा था।


ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर का अलग-अलग तरीकों से किया जाएगा प्रचार


समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोई व्यक्ति झूठी या नफरत फैलाने वाले मैसेजे, वीडियो सोशल मीडिया साइट पर शेयर करता है तो दो धर्म के लोगों के बीच दुश्मनी की भावना पैदा होती है। इसकी शिकायत ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और वाट्सएप नंबर 8950000946 पर दंगा भड़काने वाले मैसेज का स्क्रीन शाॅट लेकर भेज सकते हैं। देश में ऐसा पहला मौका है जब सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को शांति एवं सदभाव समिति की तरफ से 10 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर की जानकारी प्रचारित करने के लिए अखबार, रेडियो, एसएमएस, होर्डिंग्स, यूनिपोल्स, सरकारी बिल्डिंग्स, स्कूल काॅलेज, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन सहित ज्यादा से ज्यादा जगह जानकारी फैलाई जाएगी। होली पर पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। समिति के पास एक लीगल एक्सपर्ट टीम होगी जो बताएंगे कि मैसेज में अपराध बन रहा है या नहीं। एक अन्य एजेंसी खबर के असली या नकली होने की पड़ताल करके बताएगी। इस बीच सरकार ने जानकारी दी कि अभी तक 22 मृतकों के परिजन को  मुआवजा राशि बांट दी गई है। उत्तर-पूर्वी जिले में मृतकों को 19 लाख दिए गए हैं।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image