दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, पुलिसकर्मियों ने फूल देकर छात्रों का किया स्वागत

वडोदरा / शहर और जिले में गुरुवार से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह उत्कर्ष विद्यालय के स्टूडेंट्स का पुलिसकर्मियों ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। इस परीक्षा में कुल 73 हजार 668 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 2769 सेंटर स्थापित किए गए हैं। सभी सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे लगेे हैं।



पहली बार नया प्रयोग
इस बार परीक्षा में पहली बार पेपर बॉक्स एथेंटिकेशन एंड ट्रेकिंग एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है। दसवीं कक्षा में इस बार कुल 48 हजार 729 स्टूडेंट्स पंजीकृत किए गए हैं। बारहवीं के सामान्य प्रवाह में 17 हजार 432 स्टूडेंट्स और 12वीं साइंस में 7507 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए हैँ। 163 बिल्डिंग्स में  654 बलॉक्स और कक्षा 12 साइंस में 38 बिल्डिंग्स में 418 ब्लॉक्स में परीक्षाएं ली जा रही हैं।



बिजली गुल न हो, इसकी सावधानी
बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत जारी रहे, इसकी सावधानी बरती जा रही है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली कर्मचारियों की तैनाती की गई है।