दफ्तर से लेकर फील्ड में मोर्चा संभालती महिलाएं

ग्वालियर । महिलाएं आज पितृसत्ता का मिथक तोड़कर फील्ड में पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। जिन क्षेत्रों में अब तक केवल पुरूषों का वर्चस्व था, उसमें भी अब महिलाएं अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। कुछ विभाग तो ऐसे हैं, जिसमें कोई पुरूष स्टाफ ही नहीं है। फिर भी जनता के काम में कोई रूकावट नहीं आती है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेश है नई दुनिया की विशेष रिपोर्ट।


कनेक्शन काटे तो घेर लिया, हिम्मत नहीं हारीः


ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली कंपनी के लिए बकाया वसूली एवं अवैध कनेक्शन काटना सबसे बड़ी परेशानी होता है। कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पुरूष कर्मचारी दाखिल होने में ही खौफ खाते हैं। अंचल में पहली महिला विंग का गठन उपनगर ग्वालियर में हुआ। इस विजिलेंस टीम में केवल महिला स्टाफ रखा गया था। जिसका नेतृत्व सहायक वर्ग दो रेणुका शर्मा करती हैं। टीम में अन्नाूमेघा भदौरिया, गरिमा शर्मा, रेणु शिवहरे शामिल हैं। रेणुका शर्मा बताती हैं कि वह अब तक 140 अवैध कनेक्शन काट चुकी हैं, करीब 20 लाख की वसूली उनकी टीम ने की है, 80 हीटर भी जब्त किए हैं। शुरूआत में जब लोहामंडी में अवैध कनेक्शन काटने पहुंचे तो लोगों ने हमें घेर लिया। पहले तो हम लोग काफी घबरा गए, लेकिन फिर हिम्मत जुटाई। हमने लोगों को समझाया कि अवैध कनेक्शन के कारण पॉवर सप्लाई में कितनी दिक्कत आती है। लोगों ने हमारी बात को समझा और पूरी कार्रवाई आसानी से निपट गई। अब हमें कहीं कार्रवाई करने में कोई घबराहट नहीं होती है। नगर संभाग उत्तर के डीजीएम पीके हजेला बताते हैं कि गुदड़ी मोहल्ले में सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन हैं। जो भी यहां कार्रवाई करने गया हमेशा पीटकर ही आया है। हमारी महिला विंग ने यहां कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ कनेक्शन काटे बल्कि बकाया वसूली भी कराई है।


 

जनमित्र में कोई पुरूष स्टाफ नहीं, महिलाओं के कंधों पर जिम्मेदारीः


नगर निगम का चूड़ी मार्केट स्थित जनमित्र केन्द्र क्रमांक 19 महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल है। यहां पर प्रभारी से लेकर चपरासी तक सभी महिलाएं हैं। खास बात ये है कि नगर निगम से जुड़े अधिकांश कार्य जनमित्र केन्द्र के माध्यम से ही होते हैं। विवाह पंजीयन से लेकर सभी कार्यों के आवेदन जनमित्र के माध्यम से ही पहुंचते हैं। इसलिए यहां पर दूसरे दफ्तरों के मुकाबले भीड़ भी अधिक होती है। यहां की प्रभारी आरती सक्सेना हैं। जबकि बाबू संगीता राय, रानी पाठक एवं ऑपरेटर पूजा थावरानी हैं। इसके अलावा दो चपरासी भी महिलाएं ही हैं। भीड़ अधिक होने पर पूरा स्टाफ मिल-जुलकर काम संभालता है। जेडो राजीव सोनी बताते हैं कि महिला स्टाफ होने से विवाद की खबरें भी यहां से कम ही आती हैं।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image