चोर ने अलमारी का ताला खोल चुराए चार लाख के जेवर, फिर उसी जगह रख दी चाबी

इंदौर । शहर में तीन थानों में चोरी के मामले दर्ज हुए। दो स्थानों से बदमाशों ने सोने के जेवर व नकदी और एक में लैपटॉप चुराया। एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक अर्पित (36) पिता दिनेश जैन निवासी श्रीनगर मेन ने बताया कि उनका ट्रैवल्स का काम है। उनके घर से करीब चार लाख रुपए के जेवर बदमाशों ने चोरी कर लिए। घर में शादी का माहौल था। 26 व 27 दिसंबर को शादी थी। 20 दिसंबर को तैयारियों के लिए जेवर निकालने के लिए अलमारी खोली तो उसमें जेवर नहीं मिले। चूंकि चाबी उसी स्थान पर रखी थी, इसलिए दो दिन तक घर में ही पूछताछ और छानबीन की, लेकिन जेवर नहीं मिले। फिर उन्होंने काम वाली महिलाओं से पूछा। अंततः 31 दिसंबर को पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने काम वाली महिलाओं से पूछताछ के बाद शुक्रवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया।


कनाड़िया थाने में शुक्रवार को चोरी का दूसरा मामला दर्ज हुआ। ठेकेदार संदीप पिता सत्यनारायण आचार्य निवासी संघवी रेसीडेंसी बिचौली मर्दाना ने बताया कि उनकी पत्नी अदिति सिंडिकेट बैंक में नौकरी करती हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे तक दोनों अपने-अपने काम पर चले गए थे। शाम छह बजे जब वे लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे 27 हजार रुपए सहित सोने की तीन चेन, दो पेंडल सेट, एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, चांदी की तीन जोड़ी पायल और बच्चे के चांदी के कड़े सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए बदमाश चुरा ले गए।


 

कार से लैपटॉप चोरी


गंगवाल बस स्टैंड से बदमाश कार से लैपटॉप चुरा ले गए। आशीष पिता लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि उनकी कार बस स्टैंड के पास खड़ी थी, तभी अज्ञात बदमाश आए और कार में रखा लैपटॉप ले गए। छत्रीपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।