ग्वालियर। चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने पत्रक वितरित कर जनजागरण चलाया। इसके साथ ही चीनी सामान की होली जलाने का भी निर्णय मंच ने लिया है। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग प्रमुख डॉ. लोकेन्द्र सिंह, के सी शर्मा, डॉ. नवीन दुबे आदि ने पत्रक वितरित करते हुए कहा कि चीन भारत के साथ शत्रुवत व्यवहार करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह भारत का विरोध करता है। भारत में वह जो सामान सस्तीदरों पर खपाता है वह कतई टिकाऊ नहीं है। इससे भारत में कचरा भी एकत्रित हो रहा है। जो पूंजी वह भारत से कमाता है उसे भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल करता है।
चीनी सामान के बहिष्कार के पत्रक किए वितरित