भोपाल पुलिस की नई वेबसाइट पर 10 दिन में 20 बुजुर्ग और 21 मकान मालिकों ने अपने सूने घरों की जानकारी अपडेट की

भोपाल / हैलो मैं भोपाल पुलिस से बोल रहा हूं। आपके मकान के बाहर खड़ा हूं, उसे चैक भी कर लिया है। आपका मकान सुरक्षित है। इन दिनों भोपाल पुलिस सूने मकानों के बाहर खड़ी होकर कुछ इसी अंदाज में मकान मालिक को कॉल कर रही है। ये कॉल उन्हीं लोगों को किए जा रहे हैं, जिन्होंने सूना मकान छोड़ने से पहले भोपाल पुलिस की नई वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपडेट की है। पुलिस उन लोगों के घर भी पहुंच रही है, जो बुजुर्ग दंपती हैं। बीती 28 फरवरी को डीआईजी इरशाद वली ने भोपाल पुलिस की अपडेट वेबसाइट लॉन्च की थी। इन 10 दिनों में इस वेबसाइट पर 20 बुजुर्गों और 21 मकान मालिकों ने अपने सूने मकान की जानकारी अपडेट की है। दैनिक भास्कर ने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की तो सामने आया कि भोपाल पुलिस की टीम सूने मकानों का ख्याल रख रही है। बुजुर्गों के घर पहुंचकर भी पुलिस मिल रही है। 


लोग खुश हैं...क्योंकि पुलिस हर पल उनके साथ है


पुलिस ऐसी भी होती है...!
शाहपुरा में मेरा एक मकान है, लेकिन मैं पिपरिया में रहता हूं। वेबसाइट पर सूने मकान की जानकारी अपलोड की थी। इसके बाद रोज रात में थाने का स्टाफ मुझे कॉल करके कहता है कि हम आपके घर के बाहर खड़े हैं, वह सुरक्षित है। यकीन नहीं होता, पुलिस ऐसी भी होती है...! शिवकुमार चौधरी, ए-सेक्टर शाहपुरा


रोज एक टीम घर आती है
मैं इन दिनों ग्वालियर में हूं और पत्नी साईं बाबा रेसिडेंसी, बैरागढ़ में हैं। भोपाल से निकलते वक्त मैंने ये जानकारी इस वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। कंट्रोल रूम से कॉल आने के बाद बैरागढ़ पुलिस की एक टीम मेरे घर पर पहुंची और मेरी पत्नी से मिली। अब रोज एक टीम घर आती है। - हरिशंकर मिश्रा, रिटायर्ड शिक्षक


अतिथि की भी जानकारी साझा करें : वेबसाइट के माध्यम से होटल में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी भी पुलिस को दी जा सकती है। यदि होटल, लॉज में ठहरने कोई व्यक्ति आया है तो उसका भी फॉर्म इस वेबसाइट के जरिए भरा जा सकता है। इससे पुलिस व होटल संचालक को सहूलियत होगी।


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
वेबसाइट के होम पेज पर बाएं तरफ सिटीजन सर्विसेस में नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं हैं। इसमें ही खाली मकान की सूचना का फॉर्म है। इसे ओपन करके नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता, इलाका, संबंधित थाना, घर से जाने की व वापस आने की तारीख और लैंडमार्क की जानकारी भरनी है। फॉर्म के साथ घर की फोटो भी अपलोड करनी है। इस वेबसाइट पर सामान व मोबाइल गुमने या वाहन चोरी की शिकायत भी की जा सकती है।