अहमदाबाद / शनिवार की रात कर्णावती क्लब के सदस्य ऋत्विक ठक्कर के परिवार को परोसे गए भोजन में कीड़ा निकलने पर हंगामा हो गया। क्लब के रेस्तरां ग्रांड भगवती द्वारा चलाया जा रहा है। क्लब ने रेस्तरां को नोटिस देकर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। अब उसका कांट्रेक्ट बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
कांट्रेक्ट को बचाने का प्रयास
क्लब के एक डिरेक्टर टीजीबी के कांट्रेक्ट को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्लब के सदस्य रेस्तरां के फूड से काफी परेशान हैं। इस दिशा में कई बार शिकायत की गई, पर कोई कदम नहीं उठाया गया। क्लब के सदस्य जब उग्र हुए, तो 6 महीने पहले क्लब के अीजीबी को नोटिस दिया गया था। क्लब के अध्यक्ष एन जी पटेल ने जुर्माने की बात को स्वीकारते हुए कहा है कि म्युनिसिपल द्वारा रविवार की रात को रेस्तरां की जांच की गई, उसने भी रेस्तरां को नाेटिस दिया गया है।
सारे आरोप निराधार हैं
टीजीबी के मालिक नरेंद्र सोमाणी ने बताया कि क्लब के रेस्तरां पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। क्लब के सदस्य शनिवार की रात में शराब पीकर आए थे। रेस्तरां के किचन में मरा चूहा भी नहीं निकला है। इसके अलावा न ही भोजन में किसी प्रकार का कीड़ा निकला है, ये सारी बातें किसी साजिश के तहत सामने लाई गई हैं। हमारे यहां सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।