भरी सभा में जिला पंचायत सीईओ ने किया अपमानित

कोरबा । जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को जनपद स्तर ग्राम विकास के जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा चल रही थी। इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी ने प्रगति कार्यों की जानकारी से अवगत हुए बिना गाली गलौज कर अपमानित किया है, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। इस आशय की शिकायत करते हुए करतला जनपद के लेखापाल ओपी राठौर ने न्याय की गुहार कलेक्टर से लगाई है। लेखापाल का कहना है। बैठक के दौरान जिला पंचातत सभाकक्ष में 90 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में बार-बार गाली दिए जाने से आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। राठौर का कहना है कि जिला पंचायत सीईओ के इस रवैये से वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाए जाने से वह मानसिक रूप से क्षुब्ध हैं, यदि आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ की होगी। प्रताड़ित किए जाने से उनका मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। उल्लेखनीय कि जिला पंचायात सभागृह निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी। इस दौरान बारी-बारी से सभी जनपदों के कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन कर रहे थे। लेखापाल ओपी राठौर के अनुसार करतला जनपद की समीक्षा के दौरान जानकारी लिए बगैर गाली गलौज शुरू दी। इस मामले में पूछे जाने पर जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान सामान्य दिशा निर्देश दिया गया है। गाली गलौज का आरोप बेबुनियाद है।