भिंड / जिले के गोहद थाना इलाके में गोलंबर तिराहा के पास बस पर चढ़ रहे युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। घटना शनिवार की रात 11:40 की है। सूचना मिलने पर मृतक को अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोहद के वार्ड क्रमांक 4 अर्जुन कॉलोनी के रहने वाले मुकेश (30) शनिवार की रात किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वे गोलंबर तिराहा बस पर चढ़े, चलती बस में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर नीचे गिर गए। पहिया उनके ऊपर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोहद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था। उससे दो छोटे भाई सतेंद्र और मनीष भी हैं।
बस पर चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, टायर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत