अमरेली / बगसरा में प्रेमी युगल ने जहरीली दवा पीकर खुदकुशी की कोशिश की। दोनों को सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जूनागढ़ रेफर कर दिया गया है।
सूरत से आकर पी ली जहरीली दवा
सडावड के 25 वर्षीय आकाश हरिभाई मकवाणा और शोभावडला की 40 वर्षीय अस्मिता बेन मनोज भाई डाभी एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों सूरत से आए थे। उसके बाद दोनों ने अमरेली में जहरीली दवा पीकर खुदकुशी की कोशिश की। दोनों को पहले अमरेली की अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके बाद उन्हें जूनागढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।