बासनवाही व हल्बा में लो-वोल्टेज की समस्या

चारामा। विकासखंड के ग्राम पंचायत बासनवाही और हल्बा में लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामवासी आंदोलन की तैयारी में हैं। लो-वोल्टेज के चलते पंखे-कूलर काम नहीं करने से ग्रामीणों को भरी गर्मी में रतजगा करनी पड़ रही है। खेतों में पंप नहीं चलने से फसल सूख रही है। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। ग्राम पंचायत बासनवाही में पिछले कुछ सालों से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत आवासपारा में एक सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसमें पहले की अपेक्षा वर्तमान में चार गुना लोड अधिक बढ़ गया है। ग्राम पंचायत में इसी ट्रांसफार्मर से कई बोर चलाए जाते हैं। यहां की जनसंख्या भी दुगुनी हो चुकी है। ऐसे में सिंगल ट्रांसफार्मर से ग्राम पंचायत में लो-वोल्टेज की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत बासनवाही के सरपंच जोहर तारम, धनश्याम सिन्हा, फकीर गोटा, विजय तारम, नंदी साहू, दुलारी बाई, गंगाबाई हिरवानी, फुलवती कोर्राम, देवली शोरी, धनेश्वरी कोर्राम, हेमलता विश्वकर्मा, रेमनबाई पोया, भागवत राम तारम, सालिकराम शोरी, बंशीराम, रामदास मंडावी, रविकिशोर मंडावी, प्रकाश राम, गणेश्वरी उईके, देवकुमार कोर्राम एवं पूर्व उपसरपंच देवेन्द्र सोनी ने बताया कि ग्राम में कई सालों से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। खेतों में लगे बोर में पानी नहीं आ पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 और 4 में पिछले अगस्त माह में आंधी तूफान के कारण पोल टूट गया था, जिसे बनाने की मांग बार बार करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को विद्युत पोल स्वयं लाकर देने की बात कही जाती है। साथ ही चेतावनी दी है कि ग्राम में अगर जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है, तो कलेक्टर कार्यालय के सामने आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


पेयजल संकट से भी गुजर रहे


ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पीने के पानी के लिए हैंडपम्प है लेकिन गर्मी के समय में उनमें पानी नीचे उतर जाता है। जो हैंडपम्प चालू हैं, उनमें लाल पानी आने लगा है। ग्राम के तालाब गर्मी में सूख चुके हैं। अब ग्रामीणों के पास निस्तारी के लिए कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने शासन से नल जल योजना ग्राम में शुरू करने की मांग की है।


जल्द होगा समस्या का निवारण : गायत्री


इस संबंध में लखनपुरी सब स्टेशन की अधिकारी गायत्री गावड़े ने कहा कि ग्राम की स्थिति का पता लगाया जाएगा। अगर वहां ट्रांसफार्मर को लेकर समस्या आ रही है तो उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image