भितरवार। किसी अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 5 साल का बच्चा घायल हो गया। घटना मंगलवार रात को भितरवार थानाक्षेत्र की है। सुनील पुत्र कुशाली सहरिया उम्र 22 साल निवासी बडौनी उदय सिंह पुत्र बाल किशन उम्र 25 साल अजयगढ़ निवासी क्षेत्र पिछोर डबरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जतर्थी आए हुए थे। जहां से किसी काम के लिए भितरवार आ रहे थे तभी विकास ढाबा के पास किसी अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को भितरवार अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उनको ग्वालियर रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर भितरवार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अज्ञात ट्रैक्टर चालक की टक्कर से दो लोगों की मौत