अडाजण में देर रात फ्लैट में आग, पति-पत्नी और बेटी झुलसे

सूरत / अडाजण में देर रात धमाके के साथ फ्लैट में आग लग गई। बेड रूम में सो रहे शाह दंपती और बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोस में रहने वाले युवक ने धुआं देखने के बाद फायर ब्रिगेड में फोन किया। सूचना मिलते ही दकमलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। गंभीर रूप से झुलसे तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



अलग-अलग राय
आग लगने के बारे में फायर और पुलिस विभाग की अलग-अलग राय है। आग की घटना में अडाजण, विद्या संकुल स्कूल के पास संकल्प अपार्टमेंट में रहने वाले जिग्नेशभाई शाह(37), पत्नी जूलीबेन(27) और बेटी रिसिका(6) गंभीर रूप से झुलस गए। एफएसएल के अधिकारियों ने भी मौके से सैंपल लिया है।



10 से 30 प्रतिशत झुलस गए
फायर ऑफिसर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही हमारी टीम वहां पहुंच गई। दस मिनट लगे हमें आग पर काबू पाने के लिए। घर के तीनों सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। इसमें जिग्नेश भाई 10 प्रतिशत,  पत्नी जूली बेन 30 प्रतिशत और बेटी रिसिका 10 प्रतिशत झुलस गई।



6 महीने पहले ही रहने आया था परिवार
आग लगने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी नरेश भाई ने बताया कि घटना रात के करीब ढाई बजे की है। मेरे रो हाउस के पीछे एक अपार्टमेंट के फ्लैट का एसी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। जिससे आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि जिग्नेश भाई के फ्लैट में आग लग गई है। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड और जीईबी को सूचना दी।



एसी में शाॅर्ट-सर्किट: फायर
फायर ऑफिसर संपत सुथार ने कहा कि दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही फ्लेट में रहने वाले दंपती और बेटी को अस्पताल रवाना कर दिए थे। उन्होंने बताया कि एसी में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी।