अबोहर से दर्शन के लिए खाटूश्यामजी जा रही बस खड़े वाहन से टकराई,1 की माैत, 20 घायल

सीकर / लक्ष्मणगढ़. अबोहर से खाटूश्यामजी के दर्शना के लिए आई श्रद्धालुओं से भरी ओवरस्पीड बस ने नेशनल हाइवे पर लक्ष्मणगढ़ स्थित चाैधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल के पास साइड में खड़ी बस काे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनु शर्मा पत्नी सुशील शर्मा नामक श्रद्धालु की पैर कटने से माैत हाे गई अाैर 20 श्रद्धालु घायल हाे गए। इनमें सात काे जयपुर रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइड में खड़ी बस 40 फीट दूर घसीटती चली गई और एक बस का एक साइड का हिस्सा पूरा उखड़ गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे की है। बस का चालक फरार हाे गया।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में साइड में खड़ी बस में सवार दाे-तीन लाेग हाे गए, जबकि टक्कर मारने वाली बस में बैठे 61 श्रद्धालुओं में से अबाेहर की अनु शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दम ताेड़ दिया। घायलों में से राजेश, सुमन देवी, स्वाति गुप्ता, सैपल देवी, मीना देवी, रचना मित्तल व विधा देवी काे जयपुर भर्ती कराया गया, जबकि सुशील शर्मा, प्रवीण आदि भर्ती हैं।


पुलिस काे क्राॅस करके निकली बस...टक्कर मारने वाली बस दुर्घटना के थाेड़ी देर पहले पुलिस की गश्ती जीप काे क्राॅस करके निकली थी। इसके बाद पुलिस काे हादसे की सूचना मिल गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार मय जाब्ता माैके पर पहुंचे, बस में फंसे घायलाें काे ग्रामीणाें की मदद से बाहर निकाला। घायलाें के लिए चार एंबुलेंस बुलाई गई। दुर्घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर जाम लग गया। दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई थी।


बिना दर्शनों के वापस लाैटे श्रद्धालु...हादसे में 13-14 लाेग घायल हाेने के बाद बस में सवार सभी श्रद्धालु बिना खाटू दर्शन के ही वापस अबाेहर लाैट गए। इससे पहले हाथ जाेड़कर बाबा श्याम से घायलाें की सुरक्षा के लिए अरदास करने लगे थे। दुर्घटना में छह महिला व सात पुरुष घायल हुए हैं। इसके अलावा छाेटी-माेटी चाेट लगने वालाें काे प्राथमिक उपचार दिया गया।


चीत्कार में बदले भजन, पैर कटकर गिरा
सज्जन कुमार के अनुसार, वे 10 सालों से खाटूश्यामजी मेले में शामिल हाेने आ रहे हैं। भजन कीर्तन गाते हुए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बस में घायलाें की चीख पुकार मच गई। अनु शर्मा का एक पैर कट गया।