बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा प्रशिक्षण केंद्र चक्कर रोड बैतूल में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने शनिवार को प्रशिक्षणरत विकासखंड घोड़ाडोंगरी, आमला एवं चिचोली की आशा सहयोगियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दिशा निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया। डॉ. चौरसिया ने कहा कि 10 से 12 ग्राम की सम्पूर्ण जवाबदारी आशा सहयोगियों की होती है, आशा सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग का कार्य करें एवं ग्राम आरोग्य केंद्र की व्यवस्था देखें तथा उन्हें सुव्यस्थित रखें। आशा सहयोगियों की यह जिम्मेदारी है कि ग्राम में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, कुपोषित बच्चों को नियमानुसार एनआरसी. में भर्ती कराया जाये, धात्री माताएं शिशुओं को स्तनपान करायें एवं उनके पोषण आहार का ध्यान रखें। ग्राम आरोग्य केंद्र को सुव्यवस्थित रखा जाये। जन सामान्य में व्याप्त भ्रांतियों का निवारण हो, संस्थागत प्रसव कराये जाने हेतु समझाइश दी जाये। ईमानदारी पूर्ण रूप से कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर आशा सहयोगी कार्य करें एवं आमजन को स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ दिलाएं। डॉ. चौरसिया ने मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं प्रजनन दर कम करने हेतु आशा सहयोगियों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डीसीएम कमलेश मसीह एवं जनमंगल संस्थान के अन्य प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
आशा सहयोगी प्रशिक्षण आयोजित