ग्वालियर । इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में आईटीएम ग्लोबल स्कूल की स्टूडेंट पार्वी ढींगरा ने ग्वालियर में फर्स्ट और मध्यप्रदेश में 12 वीं रैंक हासिल की। पार्वी आईटीएम ग्लोबल की तीसरी क्लास की स्टूडेंट है। पार्वी ने ओलंपियाड के सेकंड लेवल में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्हें 40 में से 35 मार्क्स मिले हैं। उन्हें इंटरनेशनल रैंकिंग में भी 366 पॉजिशन मिली है। ग्वालियर सेंटर से अन्य प्रतिभागी स्टूडेंट्स में से सिर्फ एक के अलावा 30 से ज्यादा मार्क्स भी किसी ने हासिल नहीं किए है। उनकी इस उपलब्धि के लिए रूचि सिंह चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर दौलत सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दीं।
आईटीएम ग्लोबल की पार्वी को इंटरनेशनल ओलंपियाड में रैंक