युवाओं के लिए जिला स्तरीय कैरियर अवसर  मेला 7 व 8 फरवरी को विज्ञान महाविद्यालय में 

युवाओं के लिए जिला स्तरीय कैरियर अवसर  मेला 7 व 8 फरवरी को विज्ञान महाविद्यालय में


सोशल मीडिया के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को कैरियर अवसर मेले की जानकारी दें 


स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 व 8 फरवरी 2020 को जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का आयोजन शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में किया जायेगा। जिला स्तरीय कैरियर मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एल अहिरवार, शासकीय बीआरजी महाविद्यालय मुरार ग्वालियर की प्राचार्य डॉ. सुशीला माहौर सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 फरवरी के  स्थान पर 7 व 8 फरवरी को कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन भव्य हो एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से निकले प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवायें दे रहे हैं उनको भी आमंत्रित कर उनके व्याख्यान कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत द्वारा शुरू किए गए सर्व ग्वालियर को जोड़ने के साथ-साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स को भी इस मेले में आमंत्रित करें, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त हो सके। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि कैरियर अवसर मेला की अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग कर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी आयोजित हुए इस प्रकार के मेलों के संबंध में चर्चा एवं जानकारी प्राप्त कर मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने के प्रयास किए जाएं। 


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बाहर की कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि कंपनियों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि वे मेले में ही छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें रोजगार देने की कार्रवाई करें। 


बैठक में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर की संयोजक डॉ. श्रीमती नीलम भटनागर और शासकीय बीआरजी महाविद्यालय मुरार की संयोजक डॉ. श्रीमती रेनू नायर ने बताया कि दो दिवसीय जॉब फेयर में लगभग 24 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जो मेले में ही रोजगार प्लेसमेंट देने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 12 महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं का पंजीयन नि:शुल्क किया जा रहा है और पर्याप्त संख्या में पंजीयन फार्म भी उपलब्ध कराए गए हैं। गत वर्ष आयोजित हुए मेले में 436 विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया था। 


उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में आवेदकों का अपना बायोडाटा, शैक्षणिक दस्तावेज एवं महाविद्यालय का परिचय पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाना होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन द स्पॉट नि:शुल्क रहेगी। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर एवं शासकीय विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले में मार्केटिंग, सेल्स रिटेल, फायनेंस, इंश्योरेंस, वीपीओ, बैंकिंग अकाउण्टिंग, टीचिंग, इन्डस्ट्रीज, रीयल एस्टेट, आईटी और ऑटो मोबाइल क्षेत्र में रोजगार हेतु पंजीयन किया जायेगा। 


कैरियर अवसर मेले में युवाओं को रोजगार स्थापित करने एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जायेंगीं। साथ ही उद्योगपति एवं सफल उद्यमियों के व्याख्यान के माध्यम से सफल उद्यमी कैसे बन सकते हैं, जानकारी दी जायेगी। कैरियर अवसर मेले में किसी भी संकाय के कक्षा-10वीं उत्तीण, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नि:शुल्क पंजीयन करा सकेंगे। 


बैठक में बताया गया कि लगभग 5 हजार शिक्षित युवक-युवतियों के आने की संभावना है।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना