त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तरीके तय नहीं


त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तरीके तय नहीं


लेकिन ताल ठोकने लगे दावेदार, कुछ पंचायतों में घमासान







शिवपुरी / त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की भले ही अभी तारीखें निश्चित नहीं हुई हो, लेकिन गत माह के अंत में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया होने के बाद से जहां गांवों की राजनीति में न केवल सरगर्मियां बढ़ गई है, बल्कि दावेदार भी सामने आने लगे हैं धरातल के साथ ही सोशल मीडिया कई दावेदार दम ठोकने लगे हैं, तो महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर नेताजी अपनी पत्नियों के दम पर आगे बढऩे की तैयारी में जुट गए हैं

अभी जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट तय नहीं हुई है लेकिन जिला पंचायत के वार्डों की स्थिति साफ होने के बाद जिपं सदस्य बनने के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है जिला पंचायत के कुछ वार्डों में ज्यादा घमासान की स्थितियां नजर आ रही है सोशल मीडिया पर तो जिला पंचायत सदस्य के दावेदार लगातार सामने आ रहे हैं वहीं पुराने चेहरे और कद्दावर नेता फिर से सक्रिय हैं बताया गया है कि 15 फरवरी को भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का आरक्षण है, उसके बाद जिला पंचायत के चुनावों के दावेदार और सामने आएंगे।

सरपंची के लिए शुरू हुई मान-मनौव्वल:-

लोकतंत्र की सबसे पहली सीढ़ी ग्राम पंचायतों में सरपंच बनने के लिए भी आरक्षण के बाद से तैयारियां तेज हो गई है सरपंची के संभावित दावेदार अभी से मतदाताओं की मान-मनौव्वल में जुट गए हैं जिले की कई बड़ी पंचायतों में इस बार घमासान देखने को मिलेगा।