स्कूली बच्चों को जागरूक करने "ईंधन को अधिक ना खपाऐं


स्कूली बच्चों को जागरूक करने "ईंधन को अधिक ना खपाऐं


आओ पर्यावरण बचाऐं" कार्यक्रम आयोजित







 

शिवपुरी / ईंधन को अधिक ना खपाऐं, आओ पर्यावरण बचाऐं, यह संदेश दिया भारत पेट्रोलियम कॉर्पो. लिमि. के आह्वान पर शहर के वनस्थली विद्या वैली स्कूल में टोडरमल पेट्रोल पंप के संचालक पुनीत जैन ने जिन्होंने विद्यालय परिवार के साथ बच्चों को ईंधन बचत को लेकर जागरूक पहल की साथ ही बताया कि किस प्रकार से पेट्रोलियम व्यर्थ गंवाने के बाद भविष्य में इसके कई गंभीर परिणाम भुगतने होंगें, इसलिए अभी से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाए ताकि वह अपने माता-पिता व परिजनों को यह संदेश दे सकें और फिर सभी मिलकर र्इंधन बचाने में अपना योगदान दें, केवल आवश्यकता के साथ ही ईंधन का उपयोग करें इसके अलावा यातायात नियमों के तहत क्रांसिंग के लगने वाले समय में र्इंधन की बचते के लिए वाहन को बंद किया जाए ताकि फ्यूल बच सकें, अधिक समय तक वाहन स्टार्ट ना रखें यदि आवश्यक हो तो शीघ्र जरूरत के समय ही अपने कार्य खत्म कर ईंधन की बचत करें। यह सब सब तकनीकि अपनाई जाए तो भविष्य के लिए र्इंधन सुरक्षित किया जा सकेगा। इससे यह फायदा भी होगा कि एक ओर जहां ईंधन बचेगा तो वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और ईंधन की बचत पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने के समान होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भारत पेट्रोलियम की ओर से टी-शर्ट एवं कैप का वितरण भी किया गया साथ ही ईंधन बचाने की शपथ भी दिलाई गई।

संरक्षण क्षमता महोत्सव की दिलाई शपथ

इस अवसर पर संरक्षण क्षमता महोत्सव के तहत उपस्थित स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। जिसमें शपथ थी कि हम सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगें ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूत्रि अधिक समय तक संभव हो सके। आदर्श नागरिक होने के नाते, हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातवरण सुनिश्चित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके।




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image