स्कूली बच्चों को जागरूक करने "ईंधन को अधिक ना खपाऐं
आओ पर्यावरण बचाऐं" कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी / ईंधन को अधिक ना खपाऐं, आओ पर्यावरण बचाऐं, यह संदेश दिया भारत पेट्रोलियम कॉर्पो. लिमि. के आह्वान पर शहर के वनस्थली विद्या वैली स्कूल में टोडरमल पेट्रोल पंप के संचालक पुनीत जैन ने जिन्होंने विद्यालय परिवार के साथ बच्चों को ईंधन बचत को लेकर जागरूक पहल की साथ ही बताया कि किस प्रकार से पेट्रोलियम व्यर्थ गंवाने के बाद भविष्य में इसके कई गंभीर परिणाम भुगतने होंगें, इसलिए अभी से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाए ताकि वह अपने माता-पिता व परिजनों को यह संदेश दे सकें और फिर सभी मिलकर र्इंधन बचाने में अपना योगदान दें, केवल आवश्यकता के साथ ही ईंधन का उपयोग करें इसके अलावा यातायात नियमों के तहत क्रांसिंग के लगने वाले समय में र्इंधन की बचते के लिए वाहन को बंद किया जाए ताकि फ्यूल बच सकें, अधिक समय तक वाहन स्टार्ट ना रखें यदि आवश्यक हो तो शीघ्र जरूरत के समय ही अपने कार्य खत्म कर ईंधन की बचत करें। यह सब सब तकनीकि अपनाई जाए तो भविष्य के लिए र्इंधन सुरक्षित किया जा सकेगा। इससे यह फायदा भी होगा कि एक ओर जहां ईंधन बचेगा तो वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और ईंधन की बचत पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने के समान होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भारत पेट्रोलियम की ओर से टी-शर्ट एवं कैप का वितरण भी किया गया साथ ही ईंधन बचाने की शपथ भी दिलाई गई।
संरक्षण क्षमता महोत्सव की दिलाई शपथ
इस अवसर पर संरक्षण क्षमता महोत्सव के तहत उपस्थित स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। जिसमें शपथ थी कि हम सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगें ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूत्रि अधिक समय तक संभव हो सके। आदर्श नागरिक होने के नाते, हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातवरण सुनिश्चित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके।