शादी समारोह में फेंकी प्लेट, विरोध करने पर मारपीट
जबलपुर। बेलखेड़ा क्षेत्र में मैली निवासी हूलाल बर्मन की नातिन की शादी थी। वहीं शादी में शामिल लोग खाना खा रहे थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे मैली निवासी भूरा लोधी, अजय लोधी, विक्रम लोधी और चेन सिंह लोधी ने खाने की प्लेट फेंकना शुरू कर दिया। जब उनका विरोध किया, तो गालीगलौज करते हुए चारों ने मारपीट कर दी। एक अन्य मामले में सिहोरा पुलिस ने बताया कि कटरा मोहल्ला निवासी अरुण कुमार साहू (55) का कुछ दिन पहले छोटू गुप्ता से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। तभी से छोटू उससे रंजिश रखता है। 27 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे अरुण और राजकुमार बाइक से सिहोरा बाजार जा रहे थे। मझौली बायपास के पास जैसे ही पहुंचे, तो छोटू मिला और रास्ता रोककर विवाद करने लगा। जब उसका विरोध किया, तो छोटू और उसके साथी इंद्रजीत गुप्ता और अन्य दो युवकों ने मारपीट कर दी।