सीएमएचओ डॉ. पाण्डेय हुये सम्मानित
रीवा / गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम एवं नियम की राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड की बैठक ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में हुई जिसमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक झूमा सोलंकी, कलावती भूरिया तथा आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रतीक हजेला उपस्थित थे। राज्य सुपरवाइजरी बोर्ड के सदस्यों ने गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ के सम्मानित होने पर डॉ. हरीशचन्द्र मिश्रा, डॉ. एन.एन. मिश्रा, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. आर.आर. मिश्रा, डॉ. महेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सुनील अवस्थी, आशुतोष शुक्ला, रमाकांत द्विवेदी, विमलचन्द्र पाण्डेय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी। |