सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं मिलेगी दवा

सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं मिलेगी दवा


खंडवा / सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो ऐसे मरीजों को अब डाॅक्टर की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं मिलेेंगी। कोरोना वायरस से सतर्कता के मद्देनजर खाद्य और औषधि नियंत्रक ने सभी केमिस्ट काे यह आदेश दिए हैं। यह भी कहा है कि ऐसे मरीजों से डाॅक्टर का पर्चा लेने के साथ ही दी गई दवा का रिकॉर्ड भी रखें, ताकि मरीजों के बारे में जानकारी मिल जाए। खाद्य और औषधि नियंत्रक के आदेश की जानकारी वॉट्सएप के माध्यम से जिला मेडिकल एसोसिएशन ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को भेज दी है। जिले में कुल 260 फुटकर व थोक दवाओं की 80 रजिस्टर्ड दुकानें हैं।



इसलिए जरूरी है डाॅक्टर की सलाह
डॉ.संतोष श्रीवास्तव ने बताया यदि आप सर्दी, खांसी और सांस की तकलीफ से जुड़ी दवा बिना डाॅक्टर काे दिखाए मेडिकल स्टाेर से लेते हैं ताे यह पता नहीं चलता कि आपको एलर्जी है या फिर बदले माैसम के कारण ऐसा हुआ है। इसलिए आपको अपने स्तर पर भी यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि किसी तरह का इंफेक्शन या एलर्जी हाेेने पर डाॅक्टर से सलाह लें। ऐसा हाेने पर काेराेना वायरस काे लेकर सतर्कता भी बढ़ेगी।



अस्थमा और सांस के राेगियाें काे वायरस का खतरा ज्यादा
कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, सर्दी, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ होना है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से फैलता है। कोरोना वायरस किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन डायबिटीज, अस्थमा एवं अन्य सांस की बीमारी के मरीजों में इसके संक्रमण होने की संभावना अन्य व्यक्तियों की तुलना में अधिक होती है।



दवा विक्रेताओं को दिए आवश्यक निर्देश


 मेडिकल स्टोर संचालक अपने यहां पर्याप्त मात्रा में नोज मास्क रखें।


 खांसी, जुकाम व सांस की तकलीफ में राहत देने वाली दवा बिना डाॅक्टर के पर्चे न दी जाएं।


 काेराेना वायरस का संक्रमण राेकने के लिए जरूरी उपाय मेडिकल स्टाेर पर चस्पा करें।


 नाेज मास्क और सर्दी-जुकाम से संबंधित औषधियों की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


हमें खाद्य एवं औषधि नियंत्रक के दिशा-निर्देश मिले हैं। इससे सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को भी अवगत कराया जा रहा है। सोमवार से दुकानों पर इलाज एवं बचाव के आवश्यक बिंदुओं के पोस्टर बांटेंगे।


केके गुप्ता, अध्यक्ष, जिला केमिस्ट एसोसिएशन