संत रविदास का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय चूंनगर फाटक बाहर मनाई गई संत रविदास जयंती - मुरारी गुप्ता     

संत रविदास का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय चूंनगर फाटक बाहर मनाई गई संत रविदास जयंती - मुरारी गुप्ता          


दतिया / हमारे देश भारत की सच्ची धरोहर हमारे महापुरुष एवं संतजन हैं इस देश ने संत रविदास जैसे महापुरुष दिए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को दलित एवं शोषित वर्ग के लिए कार्य करने की दिशा दी। हमे इन जैसे महापुरुषों का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है। उक्त विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता ने आज दतिया के चूनगर फाटक बाहर डॉ अंबेडकर विकास समिति द्वारा आयोजित संत रविदास जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस के अजा विभाग के जिलाध्यक्ष ब्रजलाल केन,जिला उपाध्यक्ष रामदास उत्साही ,वासुदेव सिंह सरपंच,संतोष पाल रहे। अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री गुप्ता एवं अन्य मौजूद अतिथियों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।कार्यक्रम का संचालन चतुर्वेदी गौतम ने किया । डॉ आंबेडकर विकास समिति के सदस्यों ने सभो अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कोमल सिंह अहिरवार,बी डी अहिरवार, मायाराम अहिरवार,रामदयाल अहिरवार,राधे लाल, रामलाल,बनमाली,भगवान दास सहित बस्ती के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। चूनगर फाटक बाहर के साथ हो दतिया के ग्राम कुरथरा में भी संत रविदास जयंती मनाई गई।