संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण शुरू

संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण शुरू


पनागर। संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण भक्ति ज्ञानयज्ञ 28 फरवरी से 6 मार्च तक ग्राम नुनियांकला सिंगौद रोड पनागर में प्रतिदिन 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है। यहां संतोष शास्त्री प्रवचन सुना रहे हैं। इस अवसर पर आयोजक भैयाजी, शीला देवी पटैल, अनुराग, दीक्षा पटैल, शैलिन, गोकुल प्रसाद पटैल आदि ने उपस्थिति की अपील की है।