रेलवे के निजीकरण का जारी रहेगा विरोध

रेलवे के निजीकरण का जारी रहेगा विरोध


मथुरा / रेलवे निजी करण एवं निगमीकरण का विरोध जारी रखने का ऐलान ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने किया है। रविवार को एनसीआरएमयू कार्यालय पहुंचने पर फेडरेशन के महामंत्री का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। यूनियन कार्यालय को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिव गोपाल मिश्र सरकार के निजीकरण व निगमीकरण का एआईआरएफ द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। सरकार के मंत्री संसद में बयान देते हैं कि केंद्र सरकार रेल का निजीकरण नहीं करेगी, किंतु पर्दे के पीछे से निजीकरण को खेल चल रहा है। सरकार कर्मचारियों की संख्या में लगातार कमी कर रही है। यूनियन की मान्यता के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष एनके शर्मा ने कहा कि ट्रैकमैनों एवं पेट्रोल मैनों का शेषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोलमैनों को झूठी चार्जशीट दी जा रही हैं। केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश पाठक ने सभी को धन्यवाद दिया। सभा में डीके गोयल, दीपक उपाध्याय, जितेन्द्र मित्तल, संजीव जैन, सुरेश चंद शर्मा, जयपाल मीना, संतलाल मीना, अशोक कैथवास, रधुवर दयाल, अनीस आनन्द, केएल मीना, लोकेंद्र कुमार, विकास, रज्जो, उदयवीर सिंह, अनुराग शर्मा, मुकेश गुप्ता, जगतेन्द्र सिंह, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image