राज्य में शीतलहर की चेतावनी नहीं, लेकिन सर्दी अभी भी असरदार

राज्य में शीतलहर की चेतावनी नहीं, लेकिन सर्दी अभी भी असरदार


माउंट आबू में 1.0 तो फतेहपुर में 2.7 डिग्री तापमान


जयपुर / जयपुर में ठंड अभी भी अपना असर दिखा रही है। बीती रात राज्य में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की घटत-बढ़त हुई। सीकर जिले के फतेहपुर और माउंट आबू में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर में तापमान 0.6 डिग्री से बढ़कर 2.7 डिग्री तथा माउंट आबू में 0.0 से बढ़कर 1.0 डिग्री पर आ गया।


राज्य में बीती रात सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 11.2 डिग्री रहा। बीती रात जैसलमेर, फलौदी और बीकानेर का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। सीकर, फतेहपुर, माउंटआबू और भीलवाड़ा में तापमान 5 डिग्री से कम रहा। राज्य में हाल फिलहाल कहीं भी शीतलहर की चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन यानी 14 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान





















































































अजमेर7.6
भीलवाड़ा4.2
वनस्थली5.8
जयपुर8.0
पिलानी6.4
सीकर4.0
कोटा7.6
सवाईमाधोपुर8.5
बूंदी6.2
चित्तौड़गढ़5.1
डबोक5.6
बाड़मेर10.0
एरन रोड6.4
जैसलमेर10.0
जोधुपर सिटी9.2
माउंटआबू1.0
फलौदी10.4
बीकानेर11.2
चूरू6.5
गंगानगर6.6