राजस्थान में बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश



जयपुर। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन और रात का तापमान घट-बढ़ रहा है। हालांकि, रात को प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में 3 रात पहले जहां तापमान 16.2 डिग्री था, वहीं बीती रात यह लुढ़ककर 12.4 डिग्री पर रहा।
जोधपुर में पारा 14.2 डिग्री से 12.3 डिग्री पर आ गया। गंगानगर में पारा 13.4 डिग्री से 8.8 डिग्री पर आ गया। बीती रात सबसे कम तापमान माउंटआबू में 6.5 डिग्री रहा तो सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 15.2 डिग्री रहा। बीती रात नौ शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। कहीं भी तापमान पांच डिग्री या उससे कम नहीं रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 17 से 19 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। 20 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। वहीं राजधानी जयपुर में 19 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 20 फरवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। 21 फरवरी को बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। मौसम में इस बदलाव का कारण 18 फरवरी की रात को दक्षिणी हिमालयी क्षेत्र में एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ का बनना है।