पुलिस अकादमी में घटिया भोजन से,बीमार पड़े 55 ट्रेनी पुलिसकर्मी

पुलिस अकादमी में घटिया भोजन से,बीमार पड़े 55 ट्रेनी पुलिसकर्मी



 






बता दें कि इसके पहले मार्च 2015 में ग्राम भौंरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 18 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बीमार हो गए थे। बीमार होने की वजह मैस का दूषित खाना बताया गया था। ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों ने बताया था कि उनकी तबीयत दूषित खाना खाने से बिगड़ी। सभी को बैरागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया था।

भोपाल / राजधानी के भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे पुलिस के जवानों की अचानक तबियत बिगडने से हड़कप मच गया। इसमें कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है। बीती रात अचानक 55 अफसरों और कर्मचारियों की तबियत बिगड़ने लगी अकादमी के स्टाफ ने सभी को फौरन बैरागढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर जवानों की फूड प्वाइजनिंग,वायरल फीवर, जीका, डेंगू, मलेरिया आदि की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक महिला कांस्टेबल डेंगू हो गया है। पुलिस के जवानों की अचानक तबियत बिगडने की वजह दूषित खाना बताया जा रहा है।


31 ट्रेनी डीएसपी, 24 ASI और कांस्टेबल हुए बीमार


बताया जा रहा है कि बीमार होने वाले पुलिस के जवानों में 31 ट्रेनी डीएसपी, 24 ASI और कांस्टेबल शामिल है। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है जहां पर एसपी हेमंत चौहान इन पुलिस के जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। दूषित पानी और खाना खाने के कारण फूड पॉयजनिंग हुई है। मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में ये पहला मामला है, जब इतनी बढ़ी संख्या में ट्रेनिंग लेने आए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बीमार हुए हैं।