पं. दीनदयाल उपाध्याय बलिदान दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिता

पं. दीनदयाल उपाध्याय बलिदान दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिता




400 मी0 दौड़ में अंजलि ने गोल्ड पदक जीता


मथुरा / पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस पर दीनदयालधाम, फरह में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घ्घाटन आज सूर्यकांत शर्मा, प्रतिनिधि ऊर्जा मंत्री, उवप्रव सरकार ने मशाल जलाकर किया। सूर्यकांत शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिताओं की  विधिवत घोषणा करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले स खेलों से संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव क्षेत्र ने कहा कि पंव दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर लेना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व  अतिथियों द्वारा पंव दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर दीनदयालधाम स्मारक समिति निदेशक सोनपाल, दीनदयालधाम पालक अधिकारी महेंद्र, मंत्री नवीन मित्तल, स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टेंटीवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख सीवपीव शर्मा,  भीकमपाल, मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री, अशोक शर्मा, सतीश पचैरी, घनश्याम, संजीव यादव, हरवीर सिंह, ललित रावत, रवीकान्त, गौरव, कृपा शंकर, डीव केव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक टेंटीवाल अध्यक्ष, स्मृति महोत्सव समिति ने एवं संचालन सह सर्व व्यवस्था प्रमुख हरेन्द्र सारास्वत ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र पाठक ने किया। आयोजित जूनियर वर्ग के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया स जूनियर वर्ग 400 मीटर बालिका दौड़ में अंजलि पू.मा.वि. मेघपुर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड पदक  जीता। दूसरे स्थान पर चंचल जवाहर इंटर कॉलेज ओल ने दूसरा स्थान प्राप्त पर सिल्वर पदक एवं मनीक्षा पंव दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दीनदयालधाम ने तीसरा स्थान प्राप्त पर कांस्य पदक जीता।  400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में पंकज पूवमावविव मेघपुर ने प्रथम, सूरज कप्तान सिंह इंटर कॉलेज ने द्वितीय एवं रोहित ओम प्रकाश जू.हाव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक दौड़ जूनियर वर्ग में शिवम चैहान पं. दीनदयाल उपाध्याय एस.वी.एम ने प्रथम स्थान, पंकज पू.मा.वि. मेघपुर ने दूसरा और गौरव श्री चंद्रशेखर जू.हा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका दौड़ जूनियर वर्ग में अंजलि पू.मा.वि. मेघपुर ने प्रथम स्थान पर रही, ज्योति पू.मा.वि. धाना जीवना द्वितीय स्थान पर एवं सूबी उपाध्याय पंव दीनदयाल उपाध्याय एस.वी.एम. दीनदयालधाम तृतीय स्थान पर रहीं।  इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ बालिका जूनियर वर्ग में जानवी पू.मा.वि. मेघपुर प्रथम, ज्योति पू.मा.वि. नगला छीतर सिंह द्वितीय एवं आरती श्री दुलीचन्द शिक्षा सदन तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालक जूनियर वर्ग में राहुल श्री कप्तान सिंह इंटर कॉलेज ने प्रथम, लवकुश पू.मा.वि. मेघपुर ने द्वितीय एवं प्रशांत श्री ओम प्रकाश  जूवहाव स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका  जूनियर वर्ग में करीना श्री ओम प्रकाश जू.हा. बलरई ने प्रथम स्थान, मनीक्षा पं. दीनदयाल एस.वी.एम. इंटर कॉलेज दीनदयालधाम ने द्वितीय एवं वंदना भारत स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स लम्बी कूद बालक जूनियर वर्ग में शिवम चैहान पंव दीनदयाल उपाध्याय एस.वी.एम. इंटर कॉलेज दीनदयालधाम ने प्रथम स्थान, दलवीर सिंह स्वामी दयानंद स्कूल ने द्वितीय एवं अंकुश पू.मा.वि. मेघपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो में पू.मा.वि. मेघपुर की टीम विजेता एवं श्री कप्तान सिंह इंटर कॉलेज उप विजेता रही। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में श्री ओम प्रकाश इंटर कॉलेज विजेता एवं पंव दीनदयाल उपाध्याय एस.वी.एम. इंटर कॉलेज दीनदयालधाम की टीम उप विजेता रही। एक भव्य समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयालधाम, फरह की ओर से पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गये।