ओटीएस में पंजीकरण के बाद भी कटे कनेक्शन तो भडक गये ग्रामीण टीम पर किया हमला

ओटीएस में पंजीकरण के बाद भी कटे कनेक्शन तो भडक गये ग्रामीण टीम पर किया हमला


मथुरा / ओटीएस में पंजीकरण के बाद भी कनेक्शन काटने से ग्रामीण भडक गये। ग्रामीणों का आरोप था कि ओटीएस में जब वह पंजीकरण करा रहे हैं तो कनेक्शन क्यों काटे जा रहे हैं। बलदेव के एक गांव में लगे कैंप में ग्रामीण ने बिजली कर्मियों से गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कैंप को बंद कर कर्मचारियों को लौटना पड़ा। इधर चीफ इंजीनियर एवं एसई नेव ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य की प्रगति जानी। अवैध कनेक्शन मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं ओटीएस में पंजीकरण की गति धीमी मिली। बलदेव के सेलखेड़ा गांव में ओटीएस का कैंप शनिवार को लगाया गया था। यहां स्वयं एसडीओ देवेन्द्र तिवारी, जेई सतीश मय टीम के मौजूद थे। बकाएदारों के कनेक्शन कटवाते हुए ओटीएस में पंजीकरण हो रहे थे। इसी बीच एक ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए बिजली कर्मियों को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। समझाने-बुझाने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। स्थिति को देख कैंप को बंद कर टीम लौट आई। जेई ने थाना बलदेव में इस घटना की तहरीर दी है। एसडीओ बलदेव ने घटना के बारे में एक्सईएन फर्स्ट सचिन कुमार शर्मा को अवगत कराया। इधर चीफ इंजीनियर एके चैधरी ने ऊर्जा मंत्री के जनता दर्शन के बाद एसई शहरी प्रदीप खत्री एवं एक्सईएन वृंदावन राजीव कालरा के साथ गोपाल गढ़ एवं एक अन्य गांव का निरीक्षण किया। यहां टीम कनेक्शन काट रही थी। कुछ जगह अवैध बिजली का उपयोग मिला। कार्रवाई के निर्देश दिए। ओटीएस एवं अन्य कार्यों की प्रगति जानी। वहीं एसई देहात विनोद कुमार ने अकबरपुर, रान्हेरा एवं चैमुहां कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। ग्रामीणों से बातचीत की और बकाया राशि जमा करने एवं ओटीएस में पंजीकरण कराने की अपील की। एक्सईएन कोसी एनपी सिंह आदि इंजीनियर भी मौजूद थे। हाईटेंशन लाइन की गार्डिंग मकानों के ऊपर गिरी! कैंट बिजलीघर के समीप स्थित मिशन कम्पाउंड में बने आवासों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की गार्डिंग नीचे आ गई। इससे क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। इस लाइन को हटाने की मांग उच्च अधिकारियों से की गई है। जानकारी के अनुसार कैं ट सब स्टेशन के निकट स्थित मिशन कम्पाउंड में बने आवासों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। यहां लगे बिजली खंभे भी जर्जर स्थिति में हैं। गत दिवस हाईटेंशन लाइन के नीचे लगी गार्डिंग आवासों के ऊपर टूट कर गिर गई। इससे क्षेत्रवासी भयभीत हो गए। यदि हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरता तो दुर्घटना संभव थी। मिशन कम्पाउंड निवासी मनीष दयाल आदि ने कहा कि विभाग को दुर्घटना का इंतजार है। मांग की आवासों के ऊपर से जा रही 33केवी लाइन को हटाया जाए।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा